Bipasha Basu ने शेयर की डिलीवरी रूम की तस्वीर, पति करण सिंह ग्रोवर के लिए लिखा- ‘देवी होने के बाद…’

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली। बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वहां पर एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं। इसके साथ ही बिपाशा अपनी लाडली बेटी देवी की फोटोज भी फैंस के साथ शेयर करती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर हस्बैंड एप्रिसिएशन डे सेलिब्रेट करते हुए पति करण की तारीफ की है।

इसके साथ ही उन्होंने करण का शुक्रिया भी अदा किया है। बिपाशा ने दिखाया है कि कैसे बेटी देवी के जन्म के समय उनके पति और एक्टर करण उन्हें हिम्मत देने के लिए डिलीवरी रूम साथ खड़े थे।

बिपाशा बसु ने किया एप्रिसिएशन पोस्ट

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं और करण फोटो क्लिक कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर अस्पताल की है, जहां एक्ट्रेस डिलीवरी रूम में हैं और वहीं करण भी उनको हिम्मत देने के लिए साथ में खड़े हैं।

फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि हैप्पी हसबैंड एप्रिसिएशन डे। मुझे कभी अकेला महसूस न कराने के लिए धन्यवाद। हर दिन मेरा ख्याल रखने के लिए धन्यवाद। देवी के होने के बाद भी मुझे अपना नंबर वन बनाए रखने के लिए धन्यवाद। मुझे समझने के लिए धन्यवाद। धन्यवाद की कभी खत्म न होने वाली लिस्ट। मैं तुम्हें पाकर धन्य हूं, आपके होने के लिए धन्यवाद पति देव। मंकीलव फॉरएवर।

करण ने भी किया रिएक्ट

बिपाशा बसु के इस पोस्ट पर करण सिंह ग्रोवर ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा कि मेरी होने के लिए धन्यवाद, मुझे इतना प्यार करने के लिए धन्यवाद।

बता दें कि करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने साल 2016 में शादी की थी। इसके  बाद नवंबर 2022 में इस कपल ने अपनी बेटी देवी का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: 26 अप्रैल को बरेली में शंखनाद और डमरू दल करेंगे पीएम मोदी की अगुवाई, 30 स्थानों पर होगी पुष्पवर्षा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours