पटेलनगर में एक सीवर टैंकर से टकराई बाइक, सहारनपुर के फूड डिलीवरी बॉय की मौत

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून:  पटेलनगर में एक सीवर टैंकर से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार फूड डिलीवरी करने वाले युवक की मौत हो गई। युवक मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है। उधर, सीवर टैंकर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

घटना माजरा कट पर हुई। मृतक की पहचान अमरीश कुमार (38) पुत्र हरपाल निवासी मुसाइक, मुजफ्फराबाद, फतेहपुर, जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। अमरीश जोमेटो कंपनी में डिलीवरी का काम करता था। वह सोमवार सुबह खाना डिलीवर करने जा रहा था। इसी बीच उसकी बाइक सामने से आ रहे सीवर टैंकर से टकरा गई।
ये भी पढ़ें…बरेली : कोई यह बात कहे तो हो जाएं सावधान, क्योंकि ये गैंग पलक झपकते ही कर देता है वारदात
एसएचओ पटेलनगर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएचओ ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के लिए को शव को मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।I

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours