ख़बर रफ़्तार, लखनऊ : यूपी भाजपा के नये अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए 2027 के चुनाव में जुटने का आह्वान किया और कहा कि हम एक बार फिर यूपी में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे। देखें समारोह की तस्वीरें
सात बार के सांसद पंकज चौधरी यूपी भाजपा के नये अध्यक्ष बन गए हैं। लखनऊ में आयोजित निर्वाचन समारोह में भाजपा के अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम की औपचारिक घोषणा कर दी गई। इस अवसर पर आयोजित निर्वाचन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, यूपी सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रदेश भर के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में हम पूरी ताकत से जुटेंगे और एक बार फिर उत्तर प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएंगे।




+ There are no comments
Add yours