भाजपा के नए अध्यक्ष का बड़ा संदेश: कार्यकर्ताओं में भरा जोश, सपा–कांग्रेस पर तीखा हमला

ख़बर रफ़्तार, लखनऊ : यूपी भाजपा के नये अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए 2027 के चुनाव में जुटने का आह्वान किया और कहा कि हम एक बार फिर यूपी में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे। देखें समारोह की तस्वीरें

सात बार के सांसद पंकज चौधरी यूपी भाजपा के नये अध्यक्ष बन गए हैं। लखनऊ में आयोजित निर्वाचन समारोह में भाजपा के अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम की औपचारिक घोषणा कर दी गई। इस अवसर पर आयोजित निर्वाचन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, यूपी सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रदेश भर के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में पंकज चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि मैं अध्यक्ष के रूप में कार्यकर्ताओं की बात सुनुंगा और उनकी समस्याओं का समाधान करूंगा। मेरे लिए नेतृत्व का मतलब सिर्फ आदेश देना नहीं है बल्कि सभी की बातों को सुनना और उनकी समस्याओं का हरसंभव समाधान करने का प्रयास करना मेरी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में हम पूरी ताकत से जुटेंगे और एक बार फिर उत्तर प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएंगे।

इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने सपा-कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी न तो किसी खास परिवार की पार्टी है और न ही किसी खास जाति की है।
उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें कार्य करते हुए कोई भी सामान्य कार्यकर्ता बड़े से बड़े पद तक पहुंच सकता है।

Pankaj Chaudhary becomes the new chief of UP BJP.
उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं की बात सुनुंगा और उनके समाधान का हरसंभव प्रयास करूंगा।
निर्वाचन समारोह में मौजूद भाजपा सरकार के मंत्री व पदाधिकारी।
पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश भाजपा के 17वें अध्यक्ष हैं व चौथे ऐसे अध्यक्ष हैं जो कि कुर्मी समाज से आते हैं।
Pankaj Chaudhary becomes the new chief of UP BJP.
निर्वाचन समारोह में मौजूद मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, दिनेश प्रताप सिंह व अन्य।
Pankaj Chaudhary becomes the new chief of UP BJP.
निर्वाचन समारोह का एक दृश्य।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours