14.3 C
London
Tuesday, September 17, 2024
spot_img

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, केदारनाथ पैदल मार्ग पर बोल्डर गिरने से 3 यात्रियों की मौत

ख़बर रफ़्तार, रुद्रप्रयाग : केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर और मलबा गिरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि, दो अन्य यात्री घायल हो गए हैं. यह हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा में हुआ है. इसकी जानकारी रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने दी है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे आपदा कंट्रोल रूम को एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा और भारी पत्थर आ गया गया. जिसकी चपेट में आने से कुछ यात्री मलबे में दबे हुए हैं. यह सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षाकर्मी जिनमें एनडीआरएफ, डीडीआरफ, वाईएमएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जहां राहत और बचाव का कार्य जारी है.

उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम ने मलबे से 3 यात्रियों को निकाल लिया है, जिनकी मौत हो चुकी है. जबकि, एक घायल यात्री का रेस्क्यू किया गया है. अभी राहत और बचाव के लिए सर्च अभियान जारी है. बता दें कि आज मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में पहाड़ों पर बोल्डर और पत्थर गिरने के साथ ही नदी-नालों के उफान पर आने का खतरा बढ़ गया है. लिहाजा, बरसात के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

गौर हो कि बीते साल अगस्त महीने में गौरीकुंड में भी बड़ा हादसा हुआ था. जहां पहाड़ी टूटने से तीन दुकानें ध्वस्त हो गई थी. इस हादसे में कई लोग मारे गए थे. जबकि, कई लोग लापता हो गए थे. करीब एक दर्जन लोगों के शव मंदाकिनी नदी से बरामद किए गए. जबकि, इस हादसे में इतने ही लोग लापता हो गए.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here