तमिलनाडु में बड़ा हादसा, फूड प्रोसेसिंग यूनिट में अमोनिया गैस सिलेंडर फटा, 30 महिलाएं बेहोश

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, थूथुकुडी: तमिलनाडु के तूतीकोरिन पुतुर पांडियापुरम क्षेत्र में बीती रात एक प्राइवेट फूड प्रोसेसिंग यूनिट में अमोनिया गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया. इसके बाद अमोनिया गैस की चपेट में आने से 30 अधिक महिलाएं बेहोश हो गई. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार एक निजी कंपनी मछली को लेकर फूड प्रोसेसिंग यूनिट चलाती है. बताया जाता है कि बीती रात करीब 11 बजे प्लांट में बिजली को लेकर गड़बड़ी हुई. इसके चलते अमोनिया गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इससे पूरे फिश प्रोसेसिंग प्लांट में अमोनिया गैस फैल गई. वहां काम करने वाले कर्माचारियों ने बेचैनी महसूस की. देखते ही देखते इसकी चपेट में आने से 30 से अधिक महिलाएं अचेत हो गई.

इससे वहां खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि इनमें तमिलनाडु के कुंभकोणम इलाके की पांच महिलाएं और ओडिशा की 16 महिलाएं बीमार पड़ गई. पीड़ितों ने दम घुटने और आंखों में जलन की शिकायत की. आनन-फानन में कंपनी के वाहनों और एंबुलेंस की मदद से पीड़ितों को थूथुकुडी के दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. बीमार महिलाओं को सांस संबंधी उपचार दिया जा रहा है.

पुथियाम्बुथुर पुलिस घटना की जांच कर रही है. मछली प्रसंस्करण संयंत्र में अमोनिया गैस के चलते दम घुटने से बेहोश हुई महिला कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए जाने से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार यह निजी कंपनी मछली को लेकर फूड प्रोसेसिंग यूनिट चलाती है. इसमें तैयार माल विदेशों में भेजा जाता है. इस यूनिट में 500 से अधिक महिलाएं काम करती है. यहां तमिलनाडु समेत देश के अन्य राज्यों की महिलाएं काम करती हैं.

पिछले साल भी हुई ऐसी घटना

तमिलनाडु के एन्नोर में अमोनिया गैस रिसाव के चलते 5 लोग बीमार पड़ गए थे. गैस रिसाव के बाद वहां काम करने वाले कर्माचारियों ने बेचैनी महसूस की. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. हालांकि, बाद में गैस लीक को बंद किया गया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours