ख़बर रफ़्तार, बरेली: अनधिकृत पैन कार्ड पर करोड़ों का लोन लेने और फर्जीवाड़ा कर लंबी छुट्टी लेने के आरोपों में घिरी एमबी इंटर कॉलेज की शिक्षिका वंदना वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। प्रबंधन का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू हुई है। आगे वंदना के खिलाफ आपराधिक धाराओं में केस भी दर्ज कराया जाना है। उनके खिलाफ बर्खास्तगी की भी कार्रवाई हो सकती है।
वंदना वर्मा के खिलाफ शिकायतों के बाद डीआईओएस ने राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाचार्य कुसुमलता को जांच सौंपी थी। करीब दो महीने चली इस जांच में वंदना के खिलाफ अनधिकृत तौर पर दो पैन कार्ड का इस्तेमाल कर करोड़ों का लोन लेने, जालसाजी, विभाग को गुमराह करने और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद डीआईओएस देवकी सिंह ने कॉलेज प्रबंधन को वंदना वर्मा के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। बुधवार को प्रबंधन ने वंदना वर्मा को निलंबित कर दिया।
बताया जा रहा है कि बुधवार को निलंबन आदेश देने कॉलेज के कर्मचारी शैलेश कुमार सिंह और तिलक राम वंदना वर्मा के घर पहुंचे तो उन्होंने उसे लेने से इन्कार कर दिया और घर की दीवार पर भी उसे चस्पा नहीं करने दिया। इसके बाद प्रबंधक और प्रधानाचार्य की ओर से अब उनके घर के पते पर डाक से निलंबन आदेश भेजा गया है।
शिक्षिका के खिलाफ डीआईओएस के अलावा प्रबंध समिति के स्तर से भी जांच कराई गई थी। इसमें वह दोषी पाई गई हैं। उन्हें निलंबित कर दिया गया है- अनिल कुमार, प्रबंधक एमबी इंटर काॅलेज
+ There are no comments
Add yours