बाजपुर: गांव गजरौला स्थित गुरुद्वारा समागम में उमड़ा संगत का हुजूम

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बाजपुर:  गांव गजरौला स्थित गुरुद्वारा नानकसर ठाठ में चल रहे सात दिनी श्री गुरु मान्यो ग्रंथ समागम के समापन पर संत बाबा सुखदेव सिंह भुच्चो वालों ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी कलयुग में एकमात्र सच्ची और शुद्ध पथप्रदर्शक है। गुरु ग्रंथ साहिब के बताए मार्ग पर चलकर ही मानव का कल्याण संभव है।

बृहस्पतिवार को गुरुद्वारा नानकसर ठाठ साहिब में तख्त श्री आनंदपुर साहिब के मौजूदा जत्थेदार भाई सुल्तान सिंह ने कहा कि सिख धर्म के सभी गुरुओं ने प्रत्येक वर्ग के शैक्षिक, सामाजिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भाई अमरजीत सिंह गालिब खुर्द, कथावाचक हरपाल सिंह खालसा, कविशर जत्था भाई दलजीत सिंह खालसा, बाबा मान सिंह बोठे वाले आदि ने कथा कीर्तन करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब की गुरबाणी का गुणगान किया। संचालन कथावाचक त्रिलोक सिंह ने किया। समागम में सभी संत महापुरुषों को बाबा प्रताप सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर सतनाम सिंह, जगजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, अनमोल सिंह, हरपाल सिंह, जगमोहन सिंह, नवतेज पाल सिंह, हरभजन सिंह आदि थे।

ये भी पढ़ें…उत्तरकाशी: ग्राम जखोल सूरत सिंह के बांयकुला तोक स्थित मकान में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग
35 सेवकों ने किया रक्तदान

बाजपुर गुरुद्वारा नानकसर ठाठ में गुरु मान्यो ग्रंथ समागम के समापन पर समाज सेवी संस्था की ओर से बृहस्पतिवार को धन-धन बाबा कुंदन सिंह जी की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 35 सेवकों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह और बाजपुर चीनी मिल के महाप्रबंधक हरवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। संवाद

48 श्रद्धालुओं ने किया अमृतपान

बाजपुर गुरुद्वारा नानकसर ठाठ के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह ने बताया कि गुरु मान्यो ग्रंथ समागम में पांच प्यारों की अगुवाई में 48 श्रद्धालुओं ने अमृतपान किया। संवाद

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours