ख़बर रफ़्तार, उत्तर प्रदेश: के बागपत की एक कालोनी में रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ दूसरे समुदाय के युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। छात्रा ने धर्म परिवर्तन और नमाज पढ़वाने का आरोप भी लगाया है। पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार और अन्य लोगों ने हंगामा किया।
सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़ित छात्रा ने बताया कि रिजवान ने उसे बहला फुसलाकर फोन पर बातचीत शुरू कर दी। इसके बाद रिजवान ने वीडियो कॉल पर हिजाब बांधना और नमाज पढ़ना भी सिखाया। छात्रा का आरोप है कि रिजवान ने उसकी वीडियो वायरल करने और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर उस पर बार-बार धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाया। धर, छात्रा के परिजनों ने पुलिस पर एक आरोपी का बचाव करने का आरोप लगाकर रविवार को कोतवाली में करीब डेढ़ घंटे तक धरना दिया। जहां उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों से मुकाकात कर कार्रवाई की मांग की।
कालोनी में बनी तनाव की स्थिति
शहर की जिस कालोनी में यह मामला हुआ, वह मिश्रित आबादी वाली कालोनी है। घटना के बाद से कालोनी में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसे लेकर पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की।
+ There are no comments
Add yours