यूपी के इस जिले के सबसे बड़े अस्पताल में नहीं चलेगा आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य विभाग ने कर दी यह कार्रवाई

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, मुरादाबाद :   प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना को पूरी तरह पलीता लगाया गया। डा. बरुआ हेल्थ केयर अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कार्रवाई कर दी है। आयुष्मान पैनल से बाहर करने के साथ ही अस्पताल का पंजीयन भी निरस्त किया जाएगा।

धोखाधड़ी करके सरकार से रुपये लेने का आरोप

गरीबों के लिए शुरू की गई योजना को पलीता लगाने वाले अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। खुशहालपुर स्थित डा. बरुआ हेल्थ केयर अस्पताल ने बुखार, डेंगू, सामान्य पेट दर्द के मरीजों को भी सर्जरी में दिखाकर सरकार से रुपया वसूल लिया था। रामपुर के एक रेडियोलाजी सेंटर के नाम पर फोटोशाप से एडिटिंग करके पोर्टल पर साक्ष्य अपलोड कर दिए।

फोटो एडिटिंग पकड़ में आने के बाद लखनऊ से कार्रवाई शुरू कराई गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान टीम ने पड़ताल शुरू की। सर्जरी करने वाले सभी चिकित्सकों के बयान दर्ज किये गए। जिसमें पता चला कि उन्होंने कोई सर्जरी नहीं की थी। संबंध के आधार पर अपनी डिग्री और अन्य पत्र लगवाकर अस्पताल का पंजीयन करा दिया था। इसके बाद फर्जी केस का सिलसिला शुरू हो गया।

डीएम की संस्तुति के बाद की गई कार्रवाई

एडिटिंग वाले फोटो पकड़ में आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी। जांच में एक के बाद एक परत खुलती गई और पूरा फर्जीवाड़ा विभागीय अधिकारियों के सामने आ गया। शुक्रवार को जिलाधिकारी कि संस्तुति के बाद कार्रवाई की गई। प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्रवाई की रिपोर्ट रिसीव करा दी गई है। बता दें कि अगर तहसील स्तर पर खुले अस्पतालों की सही से जांच हो जाए तो इस तरह के बहुत मामले सामने आएंगे।

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड : पूर्व सीएम हरीश रावत ने रखा मौन व्रत…बिजली कटौती से रोजाना कई घंटों तक ग्रामीण क्षेत्र परेशान

डा. बरुआ हेल्थ केयर पर कार्रवाई कर दी गई है। आयुष्मान पैनल से नाम हटाने के साथ ही क्लेम किया गया रुपया पेनल्टी के साथ वापस होगा। प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्र रिसीव करा दिए गए हैं।डा. कुलदीप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours