
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सोमवार को तीन बसें खराब हो गईं है। इससे पहले दिल्ली सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित रहा है। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर एडवाइजरी जारी की गई। साथ ही प्रभावित रास्तों से लोगों को बचने की सलाह दी गई।
बसें खराब होने से यातायात प्रभावित
दिल्ली पुलिस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रैफिक स्थिति के बारे में बताया गया और उस हिसाब से घर से निकलने की सलाह दी गई। दिल्ली पुलिस ने लिखा, “खानपुर से हमदर्द की ओर जाने वाले मार्ग में एमबी रोड पर क्रमशः बत्रा हॉस्पिटल, पीपल चौक और हमदर्द टी-प्वाइंट के पास तीन बसें खराब होने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है।”
बाहरी रिंग रोड पर 2 महीने तक परेशानी
पुलिस ने यह भी कहा कि मुकरबा चौक और मधुबन चौक के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के निर्माण कार्य के कारण पीतमपुरा में आरयू ब्लॉक के सामने पावर हाउस के पास बाहरी रिंग रोड पर यातायात लगभग दो महीने तक प्रभावित रहेगा।
+ There are no comments
Add yours