ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी, इस खिलाड़ी को मिली कप्‍तानी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्‍ली: आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के आठ खिलाड़ी भारत में ही रुकेंगे क्‍योंकि इनका चयन आगामी पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए हुआ है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम वर्ल्‍ड कप 2023 के बाद भारत के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलियन ने कंगारू टीम के लिए शनिवार को पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की घोषणा की है। अनुभवी प्रोटोटाइप बललेबाज मैथक्यू वेद का कप प्रारूप बनाया गया है। इस टीम में डेविड वॉर्नर, डॉयटीव स्मिथ, ट्रेविस हेड्स, स्केटलीन मैकडॉलवेल, मार्कस डॉयरटॉइनिस और एडम जंपा भी शामिल हैं।

वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड सदस्‍य जोश इंग्लिस और शॉन एबट ट्रेवलिंग रिजर्व रहेंगे जबकि तनवीर संघा भी भारत में ही रहेंगे। आईपीएल सितारे टिम डेविड, मैट शॉर्ट और नाथन ऐलिस वर्ल्‍ड कप के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍क्‍वाड से जुड़ेंगे।

ऑस्‍ट्रेलिया के प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे उपलब्‍ध

कप्‍तान पैट कमिंस वर्ल्‍ड कप के बाद स्‍वदेश लौट जाएंगे और पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज की तैयारी करेंगे। वहीं, मिचेल स्‍टार्क, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हिस्‍सा लेंगे। ऑस्‍ट्रेलिया टीम के प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने टीम में अनुभव और युवाओं के मिश्रण पर खुशी जताई है।

ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍क्‍वाड

मैथ्‍यू वेड (कप्‍तान), जेसन बेहरनडोर्फ, शॉन एबट, टिम डेविड, नाथन ऐलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्‍पेंसर जॉनसन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, तनवीर संघा, मैथ्‍यू शॉर्ट, स्‍टीव स्मिथ, मार्कस स्‍टोइनिस और डेविड वॉर्नर।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours