रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे कलाकार की मंच पर ही मौत, मचा हड़कंप

खबरे शेयर करे -

  खबर रफ़्तार, अयोध्या अयोध्या जिले की रुदौली कोतवाली के अंतर्गत ऐहार गांव में रामलीला के मंचन के दौरान रावण का अभिनय कर रहे 60 वर्षीय कलाकार की अचानक मौत हो गई जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मौजूद दर्शकों के साथ ही पूरे गांव में मातम छा गया।इस घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार की रात ऐहार गांव में रामलीला का मंचन चल रहा था। रात लगभग एक बजे सीता हरण का मंचन किया जा रहा था। इसी दौरान रामलीला में रावण का अभिनय कर रहे पतिराम पुत्र ननकऊ निवासी ऐहार की अचानक तबीयत खराब हो गई और वह मंच पर ही गिर पड़े।जैसे ही अभिनय कर रहे पतिराम मंच पर गिरे रामलीला का मंचन तुरंत रोक दिया गया। वहां मौजूद कमेटी व ग्रामीणों ने पतिराम को लेकर सीएचसी रुदौली लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने पतिराम को मृत घोषित कर दिया। रावण का अभिनय करने वाले की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। ग्राम प्राधान प्रतिनिधि पुनीत कुमार साहू ने बताया कि पतिराम कई वर्षों से रावण का अभिनय करते आ रहे हैं। मृतक के परिवार में पत्नी देवमती, दो बेटे और दो बेटी हैं जिसमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours