खबर रफ़्तार ,सितारगंज : ऊधम सिंह नगर के किच्छा से लगे बरा क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में हुई फायरिंग से घायल आरोपित गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह का एक और साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे नकटपुरा से पकड़ा। आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
पुलिस को देखकर भागने लगा था आरोपित
एसआइ प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सरकड़ा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी रात्रि करीब 10:30 बजे नकटपुरा ग्राम के पास एक व्यक्ति पैदल आता हुआ नजर आया। जैसे ही उसकी नजर पुलिस टीम पर पड़ी, वह वापस भागने लगा। जिस पर संदेह होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़कर उससे पूछताछ व उसकी जमा तलाशी ली।
तमंचा और कारतूस भी बरामद
पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान ग्राम डलपुरा गुलभोज थाना गदरपुर निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ गिंदा पुत्र कश्मीर सिंह के रूप में दी। वहीं तलाशी लेने पर पुलिस को आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पकड़े जाने के डर से भागा था
पुलिस टीम की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गुरुवार रात अपने चार अन्य साथियों के साथ बरा से नदेली क़ी ओर जा रहा था, तभी वहां अचानक पुलिस पहुंच गई। जिसे देख वह अपने साथियों के साथ पकड़े जाने के डर से मौके से भाग निकला। बताया कि नकटपुरा होते हुए वह पैदल पीलीभीत को जाने की फिराक में था। लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल बलवंत सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
यह है मामला
बुधवार की रात हल्द्वानी में के मालिक के बेटे राजीव वर्मा पर जानलेवा हमला हुआ था। घर पर ही दो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी थी, हालांकि इस हमले में राजीव बाल-बाल बच गए थे। हमले के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए थे।
- इनकी तलाश में लगी पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाशा किच्छा के रास्ते दूसरे राज्य या नेपाल जाने वाले हैं।
- इस पर ऊधमसिंह नगर पुलिस के साथ किच्छा के बरा गांव में एक ढाबे पर उनकी घेराबंदी कर दी गई।
- पुलिस को देख चार बदमाश भागकर गन्ने के खेत में जा छिपे, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें एक बदमाश को गोली लगी।
- जिसके बाद पुलिस ने उसे और उसके एक और साथी को गिरफ्तार कर लिया था।
- अब यह तीसरा बदमाश भी पकड़ा गया है।
+ There are no comments
Add yours