
ख़बर रफ़्तार, श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज पथना चौक आधार शिविर से तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना हुआ. तस्वीरों में पंथा चौक आधार शिविर पुलिस चौकियों को पार करती हुई कारों की कतारें देखी गई. दिल्ली से आए तीर्थयात्री राजेश गुप्ता ने कहा, ‘बाबा भोलेनाथ की पूजा के लिए यह मेरी दूसरी यात्रा है.
मैं इसके लिए बहुत खुश और उत्साहित हूं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा और तीर्थयात्रियों के लिए बनाए गए शिविरों सहित सभी सुविधाएं बहुत अच्छी हैं.’ आज अमरनाथ की 25वीं यात्रा करने वाले कृष्ण कुमार ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं. कोविड-19 के दौरान मैंने हेलीकॉप्टर मार्ग से यात्रा की. परिवहन और शिविर की सुविधाएं बहुत अच्छी हैं.
45 दिनों तक चलने वाली यह वार्षिक यात्रा जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के बीच सरकार के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है. प्रशासन ने बढ़ती चिंताओं और मार्ग के चुनौतीपूर्ण भूभाग के बीच तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
+ There are no comments
Add yours