ख़बर रफ़्तार, पिथौरागढ़ : बीते वर्ष लंपी वायरस के चलते हुई पशुधन की हानि को देखते हुए पशुपालन विभान ने इस वर्ष पहले ही एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। पशुओं को वायरस से बचाने के लिए जिले भर में वृहद टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है।
उन्हाेंने पशुपालकों से राज्य पशुधन मिशन योजना की जानकारी देते हुए कहा कि योजना के तहत गाय, बकरी, मुर्गी की 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उन्हाेंने प्रजेंटेशन के माध्यम से पुशपालन के उन्नत तौर तरीके पुशपालकों को बताये।
पशुओं को तीन माह में अवश्य दें कीड़ें की दवा
वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा. मनोज जोशी ने पशुओं के संतुलित आहार, कृत्रित गर्भाधान की जानकारी देते हुए कहा कि पशुपालक पशुओं को हर तीन माह में कीड़े की दवा अनिवार्य रूप से दें। प्रशिक्षण में पूर्व सभासद भावना नगरकोटी, प्रगतिशील पशुपालक महादेव सिंह सहित लेलू, सुवाकोट और दौला गांव के पशुपालक मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours