कल्याण बनर्जी के बाद अब विधायक मदन मित्रा का बेहद संवेदनहीन बयान, पूछा- छात्रा घटनास्थल पर गई ही क्यों?

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, कोलकाता : कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने बेहद संवेदनहीन बयान दिया है। उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म के लिए लिए छात्रा को ही जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वह घटनास्थल पर गई क्यों। यदि वह घटनास्थल पर नहीं जाती तो यह घटना कभी नहीं होती।

कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। जहां विपक्षी भाजपा इस मुद्दे पर टीएमसी को घेरने में लगी है, वहीं सत्ताधारी पार्टी के नेता एक के बाद एक विवादित बयान देकर भाजपा को और मौके दे रहे हैं। अब कल्याण बनर्जी के बाद टीएमसी के एक और नेता ने विवादित बयान देकर आग में घी डालने का काम किया है। में टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने मामले में संवेदनहीन बयान देते हुए सामूहिक दुष्कर्म के लिए लिए छात्रा को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। मित्रा ने कहा कि विधि छात्रा घटनास्थल पर गई क्यों।

और क्या बोले टीएमसी विधायक मदन मित्रा 
इस मामले में टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने बेहद संवेदनहीन बयान दिया है। उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म के लिए लिए छात्रा को ही जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वह घटनास्थल पर गई क्यों। यदि वह घटनास्थल पर नहीं जाती तो यह घटना कभी नहीं होती। मित्रा ने इस वारदात पर शनिवार को कहा कि छात्रा ने यदि किसी को बताया होता कि वह कहां जा रही है, अपने साथ कुछ दोस्तों को ले गई होती, तो यह घटना नहीं होती। अपराध करने वाले लोगों ने स्थिति का फायदा उठाया।

आलोचना हुई तो सफाई देने लगे
अब टीएमसी विधायक मदन मित्रा के इस बयान की चहुंओर आलोचना हो रही है। भाजपा ने उनके बयान को लेकर उनपर और टीएमसी पर चारों ओर से हल्ला बोल दिया है। जिसके बाद मदन मित्रा ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया जा रहा है। उनके कहने का मतलब ये नहीं था।

मदन मित्रा से पहले कल्याण बनर्जी ने बयान से खड़ा किया विवाद

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी के बयान पर बवाल मच गया है। कोलकाता दुष्कर्म मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि अगर कोई दोस्त अपने दोस्त के साथ दुष्कर्म करता है तो क्या किया जा सकता है। क्या स्कूलों में पुलिस होगी? यह छात्रों द्वारा एक अन्य छात्रा के साथ किया गया। पीड़िता की सुरक्षा कौन करेगा? सारा अपराध और छेड़छाड़ कौन करता है? कुछ पुरुष ऐसा करते हैं। महिलाओं को किसके खिलाफ लड़ना चाहिए? महिलाओं को इन विकृत पुरुषों के खिलाफ लड़ना चाहिए। उन्होंने मुख्य आरोपी के तृणमूल कांग्रेस से संबंध पर बात करने से इनकार कर दिया।  सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि जिसने भी ऐसा किया है, उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सुरक्षा और संरक्षा की स्थिति हर जगह एक जैसी है। जब तक पुरुषों की मानसिकता ऐसी ही रहेगी, ये घटनाएं होती रहेंगी।

पार्टी ने बयान से किया किनारा

टीएमसी ने दोनों नेताओं की टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया और इसे उनका निजी बयान करार दिया है। पार्टी ने एक्स पर पोस्ट किया कि सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा द्वारा दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुए जघन्य अपराध के संबंध में की गई टिप्पणियां उनकी व्यक्तिगत हैसियत में की गई थीं। पार्टी स्पष्ट रूप से उनके बयानों से खुद को अलग करती है और इसकी कड़ी निंदा करती है। ये विचार किसी भी तरह से पार्टी की स्थिति को नहीं दर्शाते हैं।

पार्टी के रुख से ही नहीं सहमत उसके नेता

वहीं, दूसरी ओर सेरामपुर सांसद बनर्जी ने अपनी ही पार्टी के रुख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या पार्टी उन नेताओं का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन कर रही है जो अपराधियों को बचा रहे हैं। बनर्जी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में  कहा कि मैं एआईटीसीऑफिशियल द्वारा एक्स पर की गई पोस्ट से पूरी तरह असहमत हूं। क्या वे अप्रत्यक्ष रूप से उन नेताओं का समर्थन कर रहे हैं जो इन अपराधियों को बचा रहे हैं? केवल अकादमिक बयानों से कोई वास्तविक बदलाव नहीं आएगा, जब तक कि सीधे तौर पर जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती। मैं उन लोगों से भी खुद को स्पष्ट रूप से दूर रखना चाहता हूं जो इन अपराधियों को प्रोत्साहित या संरक्षित कर रहे हैं।
भाजपा ने किया विरोध
कोलकाता कांड और टीएमसी सांसद के बयान की भाजपा ने निंदा की है। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। साथ ही आरोपी के पार्टी से संबंधों को लेकर टीएमसी से जवाब मांगा। भाजपा ने सांसद कल्याण बनर्जी के बयान का वीडियो साझा करते हुए कहा कि टीएमसी सांसद दुष्कर्मियों के समर्थन में सामने आए। एक कॉलेज छात्रा के साथ टीएमसीपी नेता और उसके गिरोह ने सामूहिक दुष्कर्म किया। लेकिन टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी महिलाओं की सुरक्षा चिंताओं को महज राजनीतिक एजेंडा कहते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours