ख़बर रफ़्तार, आजमगढ़ : लोकसभा समान्य निर्वाचन 2024 के तहत बाराबंकी जिले से ड्यूटी कर वापस लौट रहे होमगार्डों की बस मंगलवार की भोर में टैंकर से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 16 होमगार्ड घायल हो गए। जिसमें छह लोगों को गंभीर चोट आई है। गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से एक गंभीर को प्राइवेट अस्पताल में परिजन ले गए। वहां से रेफर किए जाने पर वाराणसी ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। अन्य घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हादसा अहरौला थाना अंतर्गत खादारामपुर गांव के पास 216 प्वाइंट पर हुआ।
- यह है मामला
जिले में तैनात होमगार्डों की ड्यूटी बाराबंकी में 20 मई को हुए मतदान में लगी थी। मतदान का कार्य संपन्न होने के बाद रोडवेज की बस से 66 होमगार्ड बस में सवार होकर बाराबंकी से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए आजमगढ़ के लिए चले। अभी बस अहरौला थाना अंतर्गत खादारामपुर गांव के पास प्वाइंट संख्या 216 के पास पहुंची थी कि एक टैंकर को ओवरटेक करने के दौरान बस में टैंकर से टक्कर हो गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
+ There are no comments
Add yours