डिंपल यादव पर टिप्पणी के बाद मौलाना का बयान – मुझे मुस्लिम होने की सज़ा दी जा रही है

खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के मस्जिद दौरे पर ‘नंगा’ शब्द का इस्तेमाल कर विवाद खड़ा किया। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, उन्होंने इसे इस्लामी मान्यताओं का हवाला देकर इसे सही ठहराया है।

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की। उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी और अन्य संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एनडीए सांसदों ने संसद परिसर में इस टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जबकि डिंपल यादव ने कहा कि एनडीए को मणिपुर जैसे मुद्दों पर भी इसी तरह सक्रियता दिखानी चाहिए।

वहीं, सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपनी अपमानजनक टिप्पणी पर AIIA अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, ‘संविधान कहता है कि हर धर्म की अपनी मान्यताएं होती हैं और उन मान्यताओं का प्रचार करना मौलिक अधिकारों में से एक है। ‘नंगा’ शब्द इतना आपत्तिजनक नहीं है। यह शब्द समाज में इस्तेमाल होता है। शॉर्ट्स पहनने वाली लड़कियों को देखकर हर कोई कहता है कि वे ‘नंगी’ हैं। मैं जो कह रहा हूं वह यह है कि उनका सिर और शरीर ढका होना चाहिए था। यह तस्वीर मुसलमानों को अपमानित करने और उन्हें यह दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर क्लिक और अपलोड की गई थी।

साजिद रशीदी ने कहा, ‘उनका इस्तेमाल संसद तक पहुंचने के लिए किया जाएगा, लेकिन उनका कोई मूल्य नहीं है। यह जानबूझकर किया गया है और पूरा समुदाय नाराज है। मैंने आवाज उठाई और मेरे खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई। मुझे गालियां दी जा रही हैं, मुझे धमकाया जा रहा है, वे मुझे मेरी बेटी के बारे में धमका रहे हैं। अखिलेश यादव यह करवा रहे हैं। मेरे पास इस्लाम की ‘ठेकेदारी’ है। मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जो इतना आपत्तिजनक हो कि मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। सड़क पर महिलाओं के साथ दुष्कर्म होना कोई बड़ी घटना नहीं है, लेकिन एक महिला को आईना दिखाना उनके लिए यह बहुत बड़ी घटना है। मुझे मुसलमान होने के कारण निशाना बनाया जा रहा है।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours