उत्तराखंड में प्रशासकीय फेरबदल — 12 अधिकारियों के transferred

खबर रफ्तार, देहरादून: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इन 12 अधिकारियों (पुलिसकर्मियों) के तबादले की सूचना मिली है। बता दें कि पिछले दिनों सामने आए किसान आत्महत्या प्रकरण में संबंधित प्रभारी सहित सभी 12 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरित कर दिया गया है।

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईपीएस सुनील कुमार मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में संबंधित प्रभारी सहित सभी 12 पुलिस कर्मियों को गढ़वाल परिक्षेत्र के रुद्रप्रयाग और चमोली स्थानांतरित कर दिया गया है। इन कर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी विवेचना के दृष्टिगत निलंबित 03 उपनिरीक्षक, 01 अपर उपनिरीक्षक 01 मुख्य आरक्षी, 07 आरक्षी सहित कुल 12 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से गढ़वाल रेंज में जनपद चमोली और रुद्रप्रयाग तबादला कर दिया गया है।

वहीं, किसान आत्महत्या प्रकरण की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक (एसटीएफ) नीलेश आनंद भरणे की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है। यह नवगठित एसआईटी थाना आईटीआई अंतर्गत ग्राम पेंगा निवासी किसान सुखवंत सिंह के 10/11 जनवरी की रात्रि काठगोदाम, हल्द्वानी में आत्महत्या किए जाने के प्रकरण में जांच करेगी। इसमें भरणे के अलावा, सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, चंपावत अजय गणपति, क्षेत्राधिकारी टनकपुर वंदना वर्मा, निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, एवं उपनिरीक्षक मनीष खत्री हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours