
खबर रफ़्तार, हल्द्वानी: हल्द्वानी नगर में बिना पंजीकृत अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाई हो रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के क्रम में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रविवार को अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
हल्द्वानी नगर में बिना पंजीकृत अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाई हो रही है। अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा अवैध रूप से चल रहे मदरसों को सील किया जा रहा है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। करवाई अभी चल रही है।
+ There are no comments
Add yours