ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: 2024 के लिए दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस बार 15 फरवरी को बजट सत्र शुरू हुआ था। हालांकि, अभी तक विधानसभा में बजट पेश नहीं हो सका है। बजट में देरी को लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार पर हमला भी बोला है।
नियम 280 के तरह विधायक अपने क्षेत्र की समस्याएं उठा रहे। विधायक प्रमिला टोकस ने कहा कि आर के पुरम क्षेत्र में झुग्गियों की संख्या को देखते हुए मोहल्ला क्लीनिक खोला जाए। यहां शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की जमीन खाली पड़ी है, उस पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने की योजना है। इसके लिए सरकार को एनओसी देनी है, मंत्री जी एनओसी दिलाएं।
नेता प्रतिपक्ष राम वीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने वादा किया था कि 5 लाख लोगों को नौकरियां दिलाएंगे, मैं जानना चाहता हूं कि क्या ये नौकरियां उन्होंने लोगों को दिला दी हैं। वहीं, आप विधायक राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पहले मेरे विधानसभा क्षेत्र से पेंशन का दफ्तर 4 किलोमीटर की दूरी पर था, जिसे 15 किलोमीटर दूर मंगोलपुरी में कर दिया गया है। इससे गरीब लोग परेशान हैं। गरीब लोगों की पेंशन नही बंध पा रही हैं।
+ There are no comments
Add yours