नानकमत्ता में लोहड़ी मांगने निकला युवक हुआ सड़क हादसे का शिकार, कोहरे में शव के ऊपर से गुजरे कई वाहन

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नानकमत्ता:  उत्तराखंड के नानकमत्ता में रविवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। घर से लोहड़ी मांगने निकला युवक साथियों से बिछड़ कर हाईवे पर पहुंच गया। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घने कोहरे के चलते हाईवे पर पड़े युवक के शव के ऊपर से अनेक वाहन गुजरते रहे। जिससे शव क्षत-विक्षत हो गया। मृतक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।

रविवार सुबह तड़के पुलिस को 112 नंबर पर हाईवे पर पिपलिया पिस्तोर के समीप सड़क किनारे युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। दरोगा अशोक कांडपाल व सिपाही अजीत कुमार ने मौके पर पहुंचे। दुर्घटना स्थल पर क्षत विक्षत मानव शरीर के अंग पड़े हुए थे। पुलिस ने आस- पास गांव के लोगों से युवक की शिनाख्त का प्रयास किया।

कपड़ों के आधार पर हुई शव की पहचान

सूचना मिलने पर खमरिया निवासी टीका सिंह ने मृतक कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान अपने पुत्र बबलू सिंह (22 के रूप में की। उन्होंने बताया पुलिस कि बबलू मानसिक रूप से कमजोर था। बीती शाम गांव के बच्चों के साथ घर से लोहड़ी मांगने निकला था।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। भाई की मौत की जानकारी मिलते ही बड़े भाई गज्जन सिंह व छोटे भाई कुलदीप सिंह का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours