ख़बर रफ़्तार, नानकमत्ता: उत्तराखंड के नानकमत्ता में रविवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। घर से लोहड़ी मांगने निकला युवक साथियों से बिछड़ कर हाईवे पर पहुंच गया। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घने कोहरे के चलते हाईवे पर पड़े युवक के शव के ऊपर से अनेक वाहन गुजरते रहे। जिससे शव क्षत-विक्षत हो गया। मृतक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।
रविवार सुबह तड़के पुलिस को 112 नंबर पर हाईवे पर पिपलिया पिस्तोर के समीप सड़क किनारे युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। दरोगा अशोक कांडपाल व सिपाही अजीत कुमार ने मौके पर पहुंचे। दुर्घटना स्थल पर क्षत विक्षत मानव शरीर के अंग पड़े हुए थे। पुलिस ने आस- पास गांव के लोगों से युवक की शिनाख्त का प्रयास किया।
कपड़ों के आधार पर हुई शव की पहचान

+ There are no comments
Add yours