खबर रफ़्तार, नरसिंहपुर : नरसिंहपुर के घाट पिंडरई में वंदे भारत ट्रेन के पहिए अचानक थम गए। पहिए उस समय जाम हो गए जब सी फाईव ओएचई ब्रेकेज तार टूट गई। तेज चिंगारी के साथ ही तार जमींन पर आ गिरी, जिससे रेल यातायात संचालन प्रभावित हो गया।
बिजली का तार टूटने से थमे पहिए
जबलपुर से भोपाल जाने वाली वंदे भारत ट्रेन किसी तरह नरसिंहपुर पहुंची और वहां पर उसके पहिए थम गए, बिजली का तार टूटने से भोपाल की ओर जाने वाली सारी गाड़ियां जहां थी वही थम गई।
ट्रेन नरसिंहपुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे खड़ी रही। वही अमरकंटक एक्सप्रेस करकबेल में लगभग छह घंटे खड़ी रही तो वहीं दानापुर एक्सप्रेस भिटौनी में एक घंटे खड़ी रही।
लोग रहे परेशान
टूटे तार को रेलवे द्वारा सुधारने का कार्य शुरू किया गया, जो लगभग दो घंटे तक चला। तार सुधारने के बाद ही रेल यातायात बहाल हो सका। इस बीच तीनों ट्रेनों में फंसे यात्री हलाकान होते रहे, तेज गर्मी और गाड़ियों में बिजली की सप्लाई अवरुद्ध होने के कारण लोग पसीने से तर-बतर दिखे।
सुधारीकरण कार्य पूरा होने के बाद जब ट्रेन अपने गंतव्य स्थल की ओर चली तब सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली।
कोई बड़ा नुकसान नहीं
नरसिंहपुर स्टेशन मास्टर सुनील जाट ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि घाट पिंडरई के पास ओएचई ब्रेकेज टूटने के चलते यातायात अवरुद्ध हो गया था, इस तार में लगभग 25 हजार केवी की बिजली सप्लाई रहती है। यही कारण था कि तार के टूटने से तेज चिंगारी भी निकली मगर किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल सुधारीकरण का कार्य किया जा चुका है और सभी ट्रेने अपने गंतव्य स्थल की ओर रवाना हो गई है।
+ There are no comments
Add yours