सोसाइटी में ढाई साल के बच्चे पर कुत्तों के झुंड का हमला, पैर और कूल्हे पर काटा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, गाजियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रांड सवाना सोसाइटी में ढाई साल के मासूम नमन पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों ने नमन के पैर और कूल्हे पर काट लिया, शुक्र रहा कि बच्चे का शोर सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने मासूम को बचाया।

नमन के पिता अंकुर शर्मा ने बताया कि यह घटना 26 जनवरी की है। उनका बेटा पार्क में खेल रहा था, तभी वहां पर पहुंचे आवारा कुत्तों का झुंड नमन पर झपट पड़ा। नमन नीचे गिर गया, कुत्तों ने उसके दोनों पैर और कूल्हे पर काट लिया।

सोसाइटी में भी सुरक्षित नहीं बच्चे

अंकुर ने बताया कि यदि समय पर राहगीरों ने नमन को न बचाया होता तो न जाने क्या होता? उनका कहना है इतने महंगे फ्लैट लेकर हम लोग सोसाइटी में रहते हैं, लेकिन यहां भी बच्चे असुरक्षित हैं। सोसाइटी के अंदर आवारा कुत्ते घूमते हैं, उनको बाहर करने का प्रयास किया जाता है तो खुद को पशु प्रेमी बताने वाले लोग विरोध जताने लगते हैं।

लड़ाई झगड़े की नौबत आ जाती है। मामले की शिकायत नगर निगम और जिला प्रशासन भी कई बार की गई, लेकिन समस्या का समाधान नही किया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours