
खबर रफ़्तार, बिजनौर : शेरकोट में बाबूजी मेमोरियल स्कूल की बस पलट गई। चालक का कहना है कि सामने से आ रही बैलगाड़ी को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ। वहीं लोगों का कहना है कि बस जर्जर है।
शेरकोट क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बाबूजी मेमोरियल स्कूल की बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सामने से आ रही बैलगाड़ी को बचाने के प्रयास में हादसा हुआ। बस हाईटेंशन विद्युत लाइन के खंभे से टकराती हुई सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी। बस में सवार करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों को किसी तरह बस से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बच्चों में भव्या (4), अराधना (10), इशिका (8), आरजू, जीवांशु, उबैर (10), आयुषी पुत्री मुनेश पाल, अर्बपाल और परी आदि शामिल हैं।
+ There are no comments
Add yours