ख़बर रफ़्तार, मीरजापुर: चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन बुधवार को भी विंध्याचल में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रही। पूरा मेला क्षेत्र जोनल व मजिस्ट्रेट की निगरानी में रहा। इसके अलावा मेला क्षेत्र में 29 स्थानों पर बैरियर लगाए गए थे। घाट किनारे से 30 फीट के अंदर ही नाव चलाने की अनुमति दी गई। यही नहीं, सुरक्षा की दृष्टि से एटीएस के साथ ही दो सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहे।
इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने क्षमता से अधिक लोगों को नाव पर बैठने नहीं दिया। वहीं ज्यादातर नाविकों ने प्रशासन के गाइडलाइन का पालन किया और श्रद्धालुओं को गंगा विहार का लुत्फ उठाया। घाट किनारे से 30 फीट के अंदर ही नाव चलाने की अनुमति दी गई। हालांकि कुछ नाविकों ने इसका विरोध भी जताया लेकिन सुरक्षा की दृष्टि का हवाला देते हुए प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। ऐसे में श्रद्धालु गंगा के उस पार नहीं जा सके और न ही उस पार ऊंट की सवारी कर सके।
9 दिनों तक चलने वाले मेले में सुरक्षा कड़ी
संपूर्ण मेला व्यवस्था के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह सभी सुरक्षाकर्मियों से अपडेट निरंतर लेते रहे। 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्र में संपूर्ण मेला क्षेत्र को तीन सुपर जोन, 10 जोन व 21 सेक्टर जोन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सुपर जोन, जोन व सेक्टर के प्रभारी अधिकारी क्रमशः अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक व निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी बनाए गए हैं जो लगातार भ्रमण करते रहें।
+ There are no comments
Add yours