खबर रफ़्तार, देहरादून: मोबाइल टावरों से कीमती पार्ट्स चोरी करने वाले एक गिरोह का थाना प्रेमनगर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कमल नयन निवासी रविंद्र गार्डन अलीगंज लखनऊ यूपी, विपुल कुमार निवासी ग्राम कासिमपुर नवादा देवबंद जिला सहारनपुर यूपी, प्रियांशु कुमार निवासी ग्राम कासिमपुर नवादा देवबंद जिला सहारनपुर और विजय कुमार निवासी मुंडेरा जिला शामली यूपी के रूप में हुई है।
आरोपियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल टावर के उपकरण बरामद किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के अनुसार परवीण निवासी इंडस टावर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी कंपनी ने बिधौली में एक मोबाइल टावर लगाया है। 19 जून को सर्विस अचानक बंद हो गई।
चेक करवाया गया तो पता चला कि मोबाइल टावर से अज्ञात व्यक्तियों ने सामान चोरी कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में से अतुल चौहान टावर मेंटेनेंस का काम करता है। उसके पास मोबाइल टावर मेंटेनेंस के लिए मेल आते थे और वह उसी मोबाइल टावर को वह मिलकर टारगेट बनाते थे।

+ There are no comments
Add yours