आज भी हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना, 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश

खबर रफ्तार, देहरादून : मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने बताया, 24 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होगा। हालांकि हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो 25-26 जनवरी को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिए होने की संभावना है। जिसके चलते हल्की बारिश व बर्फबारी होने के आसार है।

यूपीसीएल प्रबंधन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी के बीच 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुचारू रहे। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए कहा है। यूपीसीएल ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

एमडी अनिल कुमार ने शुक्रवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक बुलाकर सभी मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ताओं, अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल को न छोड़ने की हिदायत दी है। साथ ही कहीं भी विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में रिस्पॉन्स टाइम को कम से कम करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां रखने के लिए भी निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य जीरो रिस्पॉन्स टाइम होना चाहिए।
इसके चलते मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 7579179109 भी जारी किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर विद्युत उपभोक्ता इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। एमडी अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेशभर में विद्युत वितरण नेटवर्क की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी 33/11 केवी उपकेंद्रों, फीडरों एवं वितरण ट्रांसफार्मरों का विशेष निरीक्षण कर निवारक रख-रखाव कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जा रहा है।
सभी क्षेत्रीय एवं मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ट्रांसफार्मर, ट्राली, केबल, कंडक्टर, इंसुलेटर एवं अन्य आवश्यक विद्युत सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखी जाए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित मरम्मत एवं आपूर्ति बहाली सुनिश्चित की जा सके।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours