खबर रफ्तार, देहरादून : दून मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में हाल ही में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया था। इस पर अब एंटी रैगिंग कमेटी ने कार्रवाई की है।
दून मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग के आरोप में दो छात्र निष्कासित किए गए हैं। फिलहाल एंटी रैगिंग कमेटी मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट आने तक वे हॉस्टल से निष्कासित रहेंगे। रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर छात्रों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन की ओर से आदेश जारी किया गया है।

+ There are no comments
Add yours