स्टार्टअप इकोसिस्टम में उत्तराखंड को ‘लीडर’ की मान्यता, CM धामी बोले– यह प्रदेश के लिए गौरव का क्षण

खबर रफ्तार, देहरादून : भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी States’ Startup Ecosystem Ranking के पांचवें संस्करण में उत्तराखण्ड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने में ‘लीडर’ के रूप में मान्यता प्रदान की गई है. इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार के उद्योग विभाग को Certificate of Appreciation प्रदान किया गया.

यह सम्मान स्पष्ट करता है कि उत्तराखण्ड में स्टार्टअप नीति के जरिए नवाचार, उद्यमिता, निवेश प्रोत्साहन और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में कामयाब रहा है, जिसे अब राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है. साथ ही उत्तराखण्ड की उपलब्धि को राष्ट्रीय स्तर पर एक मॉडल के तौर पर भी सराहा जा रहा है.

यह सम्मान स्पष्ट करता है कि उत्तराखण्ड में स्टार्टअप नीति के जरिए नवाचार, उद्यमिता, निवेश प्रोत्साहन और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में कामयाब रहा है, जिसे अब राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है. साथ ही उत्तराखण्ड की उपलब्धि को राष्ट्रीय स्तर पर एक मॉडल के तौर पर भी सराहा जा रहा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours