सोनू हत्याकांड पर भारी नाराजगी, महापंचायत में कश्यप समाज ने जताया रोष

खबर रफ्तार, मेरठ/ मुजफ्फरनगर : सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर कश्यप समाज का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मेरठ कमिश्नरी पर महापंचायत के दौरान प्रदर्शन हुआ, जबकि मुजफ्फरनगर में दिल्ली–देहरादून हाईवे जाम कर न्याय की मांग की गई।

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के ज्वालागढ़ गांव में हुए सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर कश्यप समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते शुक्रवार को कश्यप समाज द्वारा मेरठ कमिश्नरी पर महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए और जमकर प्रदर्शन किया।

कमिश्नरी चौराहे पर आरएएफ की तैनाती
महापंचायत को देखते हुए प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। कमिश्नरी चौराहे पर आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की तैनाती की गई है। इसके साथ ही भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
हत्या के खुलासे और गिरफ्तारी की मांग
महापंचायत में शामिल लोगों का आरोप है कि सोनू कश्यप की हत्या के मामले में अब तक सभी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। कश्यप समाज ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग उठाई।हालात पर प्रशासन की पैनी नजर
प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे जाम
मुजफ्फरनगर में भी सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर आक्रोश देखने को मिला। कश्यप एकता क्रांति मिशन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर दिल्ली–देहरादून हाईवे पर धरना देते हुए जाम लगा दिया।

प्रदर्शनकारियों ने सोनू कश्यप के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है और आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours