फर्जी CBI अधिकारी बनकर रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को 3 दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट, 76 लाख की ठगी

ख़बर रफ़्तार, जबलपुर: मध्य प्रदेश में साइबर ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। इस बीच रिटायर्ड बैंक कर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर 76 लाख की ठगी करने का ताजा मामला सामने आया है। जहां जालसाजों ने खुद को CBI अधिकारी बताकर 3 दिन तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट रखा।

दरअसल, रिटायर्ड बैंक कर्मी अनिल कुमार नंहोरिया को ठगों ने फोन किया। जिसमें उनके पास फर्जी सिम होने और मानव तस्करी में उसका उपयोग होने की धमकी दी गई थी। दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज होने की धमकी दी। इस दौरान उन्हें सायबर ठगों ने टेलीकॉम, पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर 3 दिनों तक प्रताड़ित किया। साथ ही 76 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।

आरोपियों ने पीड़ित से 76 लाख रुपए सुप्रीम कोर्ट के खाते में डलवाने की बात कही। फर्जी खाते में रकम ट्रांसफर करने के बाद फ्रॉड का खुलासा हुआ। जिसके बाद रिटायर्ड बैंक कर्मी ने क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours