ख़बर रफ़्तार, उज्जैन: डॉ. अभिमन्यु और बहू इशिता सांवराखेड़ी में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह बंधन गए। अभिमन्यु की बारात अन्य 22 दूल्हों के साथ घोड़े और बग्घियों पर निकली।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे-बहू के साथ आज कुल 22 जोड़ों ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सात फेरे लिए। सभी विवाह स्थल पर घोड़े-बग्घियों पर सवार होकर निकले। सामूहिक सम्मेलन में 22 जोड़े के दूल्हा-दुल्हन दोनों और 44 परिवार के 25-25 लोगों को आमंत्रित किया गया है। कोई ज्यादा भी लाना चाहे तो उस पर कोई रोक नहीं लगाई गई। सभी वर एक साथ तोरण मार मंडप में बैठेंगे। मुख्यमंत्री के मित्र एवं परिवार के सदस्य रवि सोलंकी ने बताया सभी मेहमानों से उपहार नहीं लाने का आग्रह किया गया था।




+ There are no comments
Add yours