मुरादाबाद: होटल में बवाल—कर्मचारियों से मारपीट, दरोगा और सिपाही निलंबित

ख़बर रफ़्तार, ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद): ठाकुरद्वारा में होटल संचालक से मारपीट करने में दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। दोनों पर होटल में ताेड़फोड़ और गाली गलाैच करने का आरोप है।

ठाकुरद्वारा में काशीपुर रोड स्थित होटल में देर रात पुलिस कर्मियों के तोड़फोड़ करने का वीडियो वायरल हो गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने होटल संचालक से खाना मांगा लेकिन उसने बंद होने की बात कही। इससे नाराज होकर दरोगा और सिपाही ने होटल में घुसकर संचालक शारिक हुसैन व कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

रसोई में रखा सामान भी फेंक दिया और स्टाफ को गालीगलौज करते हुए पीटा। घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। होटल मालिक बिजनौर के नूरपुर निवासी शारिक हुसैन का आरोप है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे।

इससे पहले भी देर रात खाने और अन्य डिमांड करते रहे हैं। इस बार उन्होंने सीट से खींचकर मारपीट की और रसोइया तक को नहीं छोड़ा। पीड़ित ने पूरी घटना की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई है।

मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने फुटेज और संबंधित वीडियो तलब किए हैं। वहीं एसपी ग्रामीण खुद जांच के लिए कोतवाली ठाकुरद्वारा पहुंचे। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर दरोगा सुरेंद्र कुमार और कांस्टेबल रजत को निलंबित कर दिया गया है।

उधर, थाना प्रभारी मनोज परमार का कहना है कि होटल देर रात तक खुला था। इसलिए उसे बंद कराने के लिए पुलिस टीम भेजी गई थी। होटल मालिक की तहरीर पर जांच कर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours