MP: कम विजिबिलिटी में हादसा, हाईवे पर खड़े ट्रक से कार टकराई, दो की मौत

ख़बर रफ़्तार, सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर में इंदौर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज (गुरुवार) सुबह लगभग छह बजे कम विजिबिलिटी के कारण एक भीषण सडक़ दुर्घटना हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दरबार ढाबे के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।

पुलिस के शुरुआती जांच के अनुसार सुबह के समय कोहरा होने के कारण कार चालक सडक़ किनारे खड़े ट्रक को समय रहते देख नहीं पाया। कार की गति भी संभवत: अधिक थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

नेमा परिवार पर टूटा कहर

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में संध्या नेमा पत्नी सुनील नेमा उम्र 56 वर्ष इंदौर एवं युवक मृदंग नेमा पिता संजीव नेमा  28 वर्ष भोपाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि सुनील नेमा पिता अर्जुन लाल नेमा 60 वर्ष इंदौर, संजीव नेमा पिता मोहन नेमा 45 वर्ष एमपी नगर भोपाल, मीनल नेमा पत्नी संजीव नेमा 40 वर्ष एमपी नगर भोपाल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि नेमा परिवार महू से राजधानी भोपाल जा रहा था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours