ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: स्मृति और पलाश के मेहंदी फंक्शन के साथ ही संगीत सेरेमनी हो चुकी हैं। इसकी झलकियां भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। मंधाना और पलाश महाराष्ट्र के सांगली गांव में सात फेरे लेंगे।
भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल रविवार को परिणय सूत्र में बंधेंगे। मंधाना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रील के जरिये पलाश के साथ सगाई पर मुहर लगाई थी और अब दोनों आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। मंधाना और पलाश महाराष्ट्र के सांगली गांव में सात फेरे लेंगे। इस हाईप्रोफाइल शादी के आमंत्रण कार्ड इंदौर में पलाश परिवार के रिश्तेदारों व मेहमानों को भी बंटे हैं।
संगीत सेरेमनी की झलक आई सामने
स्मृति और पलाश के मेहंदी फंक्शन के साथ ही संगीत सेरेमनी हो चुकी हैं। इसकी झलकियां भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी से पूर्व के फंक्शन में उनके क्रिकेट टीम के साथी भी पहुंचे। सभी ने मिलकर धमाल किया। शादी के फंक्शन में ‘लड़की वाले’ और ‘लड़के वाले’ दो टीम बनी। स्मृति का गर्ल्स गैंग किसी मामले में कम नहीं दिखा।
स्मृति और पलाश के मेहंदी फंक्शन के साथ ही संगीत सेरेमनी हो चुकी हैं। इसकी झलकियां भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी से पूर्व के फंक्शन में उनके क्रिकेट टीम के साथी भी पहुंचे। सभी ने मिलकर धमाल किया। शादी के फंक्शन में ‘लड़की वाले’ और ‘लड़के वाले’ दो टीम बनी। स्मृति का गर्ल्स गैंग किसी मामले में कम नहीं दिखा।
लंबे समय से साथ हैं पलाश-मंधाना
क्रिकेट के शोर और संगीत की धुनों के बीच मंधाना और पलाश के बीच पनपा यह रिश्ता उतना ही नर्म, उतना ही गहरा है जितना दो दिलों का अनकही बातों में बंध जाना। स्मृति मंधाना की शांत मुस्कान और पलाश मुछाल की संगीतभरी आत्मा, दोनों की दुनिया अलग थी, पर उनकी रूहें जैसे पहली ही मुलाकात में एक-दूसरे को पहचान गई थीं। पांच साल तक दुनिया से छिपकर खिलती इस मोहब्बत ने बिना किसी दिखावे, बिना किसी तस्वीर के, सिर्फ भरोसे और कोमल नजदीकियों के सहारे खुद को इतना मजबूत बनाया कि आज उनकी कहानी हवा में भी एक मीठा सा कंपन छोड़ जाती है।
क्रिकेट के शोर और संगीत की धुनों के बीच मंधाना और पलाश के बीच पनपा यह रिश्ता उतना ही नर्म, उतना ही गहरा है जितना दो दिलों का अनकही बातों में बंध जाना। स्मृति मंधाना की शांत मुस्कान और पलाश मुछाल की संगीतभरी आत्मा, दोनों की दुनिया अलग थी, पर उनकी रूहें जैसे पहली ही मुलाकात में एक-दूसरे को पहचान गई थीं। पांच साल तक दुनिया से छिपकर खिलती इस मोहब्बत ने बिना किसी दिखावे, बिना किसी तस्वीर के, सिर्फ भरोसे और कोमल नजदीकियों के सहारे खुद को इतना मजबूत बनाया कि आज उनकी कहानी हवा में भी एक मीठा सा कंपन छोड़ जाती है।
पलाश के गाने पर दिल हार बैठीं थीं मंधाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति और पलाश की पहली मुलाकात मुंबई में निजी समारोह में हुई थी। पलाश ने उस शाम एक अनरिलीज्ड गाना गुनगुनाया था, जिसे सुनकर स्मृति प्रभावित हो गईं थीं। यहीं से दोनों की दोस्ती और फिर रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया। खबरों के अनुसार, 2019 में पलाश ने अपनी बहन और गायक पलक मुछाल के सामने ही स्मृति को प्रपोज किया था। 2024 में मंधाना ने एक पोस्ट के जरिये अपने रिश्ते पर मुहर लगाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति और पलाश की पहली मुलाकात मुंबई में निजी समारोह में हुई थी। पलाश ने उस शाम एक अनरिलीज्ड गाना गुनगुनाया था, जिसे सुनकर स्मृति प्रभावित हो गईं थीं। यहीं से दोनों की दोस्ती और फिर रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया। खबरों के अनुसार, 2019 में पलाश ने अपनी बहन और गायक पलक मुछाल के सामने ही स्मृति को प्रपोज किया था। 2024 में मंधाना ने एक पोस्ट के जरिये अपने रिश्ते पर मुहर लगाई।
पलाश के हाथ पर स्मृति के नाम का टैटू
पलाश ने भारत की महिला विश्व कप में खिताबी जीत के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में उनके हाथ पर बना एक खास टैटू प्रशंसकों का ध्यान खींच रहा था। उनके हाथ पर SM18 का टैटू बना हुआ है, जो स्मृति के नाम और उनकी जर्सी नंबर का संकेत है।
पलाश ने भारत की महिला विश्व कप में खिताबी जीत के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में उनके हाथ पर बना एक खास टैटू प्रशंसकों का ध्यान खींच रहा था। उनके हाथ पर SM18 का टैटू बना हुआ है, जो स्मृति के नाम और उनकी जर्सी नंबर का संकेत है।

शादी में नजर आएंगे हाई प्रोफाइल चेहरे
शादी के बाद इंदौर में रिसेप्शन देने की योजना अभी मुछाल परिवार ने नहीं बनाई है। बताया जा रहा है कि पलाश व स्मृति शादी के बाद एक पार्टी मुंबई में दे सकते हैं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारे और क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंधाना को पत्र लिखकर उनके विवाह के लिए उन्हें बधाई दी थी। वहीं, दोनों की शादी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्य भी नजर आ सकते हैं। मंधाना के साथी खिलाड़ी शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स प्री वेडिंग सेरेमनी में नजर आए थे।
शादी के बाद इंदौर में रिसेप्शन देने की योजना अभी मुछाल परिवार ने नहीं बनाई है। बताया जा रहा है कि पलाश व स्मृति शादी के बाद एक पार्टी मुंबई में दे सकते हैं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारे और क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंधाना को पत्र लिखकर उनके विवाह के लिए उन्हें बधाई दी थी। वहीं, दोनों की शादी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्य भी नजर आ सकते हैं। मंधाना के साथी खिलाड़ी शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स प्री वेडिंग सेरेमनी में नजर आए थे।

+ There are no comments
Add yours