
ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार: पुलिस और सीआईयू ने श्यामपुर में मिली अधजली लाश की गुत्थी सुलझा दी। उधमसिंह नगर में महिला की हत्या कर पहचान मिटाने के लिए आरोपियों ने श्यामपुर में डीजल से शव को जला दिया।

हरिद्वार श्यामपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे अधजली हालत में मिली महिला की लातश की गुत्थी आखिरकार हरिद्वार पुलिस और सीआईयू की टीम ने सुलझा ली। पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश करते हुए मृतिका सीमा खातून के प्रेमी सलमान और एक महिला मेहरुन्निशा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने प्रेम संबंधों के विवाद में ड्रग तस्करी में शामिल रही मेहरुन्निशा की मदद से सीमा की गला दबाकर हत्या की थी, जबकि पहचान छिपाने के लिए शव को श्यामपुर में लाकर डीजल डालकर जला दिया था।
शुक्रवार को एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि आरोपी सलमान उधमसिंह नगर का रहने वाला है, जिसने अपनी प्रेमिका सीमा खातून की गला दबाकर हत्या कर दी थी। सलमान अब किसी और से शादी करना चाहता था, जिससे सीमा नाराज रहती थी और अक्सर उससे झगड़ा करती थी।

+ There are no comments
Add yours