Chhattisgarh: एनआरवीएस फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, आग के गोले में तब्दील हुआ प्लांट

ख़बर रफ़्तार, रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के एनआरवीएस प्लांट में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. फर्नेस सेक्शन में काम के दौरान भीषण धमाका हुआ, जिससे इलाका दहल गया और धुआं दूर तक दिखाई देता रहा. हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की सूचना है. इनमेंं से एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची गई है.

जानकारी के मुताबिक, लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तराईमाल स्थित एनआरवीएस प्लांट में हादसा हुआ है. फर्नेस सेक्शन में बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे. सुबह 7 बजे के करीब फर्नेस ब्लास्ट हो गया. हादसे से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. लगभग 4 श्रमिक घायल बताये जा रहे हैं, इनमें से एक की हालत गंभीर है. उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. घायलों को ओपी जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. मृतकों और घायलों के आंकड़े बढ़ सकते हैं.

सूचना के बाद मौके पर प्रशासनिक और पुलिस टीम पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि प्लांट को हादसे के बाद सील कर दिया गया है. इसके अलावा मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है. पूंजी पथरा थाने के थाना प्रभारी राकेश मिश्रा का कहना है कि उसे गंभीर हालत के कारण रायपुर रेफर किया गया है. मौत की खबर महज अफवाह है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours