
खबर रफ़्तार, बरेली: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुस्लिम नौजवानों से अपील की है कि फिल्म न देखें। फिल्म देखना और दिखना दोनों नाजायज और हराम हैं। चाहे फिल्म किसी भी शख्सियत पर बनी हो।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने शरीयत के हवाले से कहा है कि फिल्म देखना नाजायज और हराम है। यदि कोई देखता है तो वह शरई कठघरे में खड़ा होगा और खुदा की बारगाह में मुजरिम करार दिया जाएगा। ये बातें उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर रिलीज हुई फिल्म ‘अजय’ के बारे में पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में कहीं।

+ There are no comments
Add yours