खबर रफ़्तार, रायसेन: जिला मुख्यालय के सांची मार्ग स्थित जनसेवा हॉस्पिटल में सोमवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब इलाज करा रहे मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आयुष्मान कार्ड योजना के बावजूद अतिरिक्त पैसे मांगने का आरोप लगाया।
गुस्साए मरीजों और परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ने की सूचना पर एसडीएम मनीष शर्मा और तहसीलदार सहित नगर निरीक्षक मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।
अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ की और मरीजों की शिकायतें सुनीं। बताया जा रहा है कि अस्पताल आयुष्मान योजना का पैनल में शामिल है, फिर भी मरीजों से पैसे मांगे जाने पर विवाद खड़ा हुआ।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours