खबर रफ़्तार, पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक गर्भवती महिला के साथ तांत्रिक झाड़-फूंक करता साफ नजर आ रहा है। वहीं महिला की चोटी काट कर उसे गोल-गोल घुमाया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
यह वीडियो शाहनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति महिला की चोटी पकड़कर कुछ क्रिया करता हुआ नजर आ रहा है। वहीं महिला भी असामान्य हरकतें करती नजर आती है।
अस्पताल परिसर में इस तरह अंधविश्वास का खेल खुलकर सामने आने से लोगों में हैरानी के साथ सवाल भी खड़े हो गए हैं कि आखिर अस्पताल जैसी जगह पर झाड़-फूंक जैसी कुप्रथा कैसे हो रही है? इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है।
+ There are no comments
Add yours