Uttarakhand: अमित शाह के खिलाफ महुआ मोइत्रा का विवादित बयान, सीएम धामी का कड़ा जवाब

खबरा रफ़्तार, देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की सांसद द्वारा की गई असंसदीय और आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की। उन्होंने कहा कि जब राजनीति में तर्क और विचार समाप्त हो जाते हैं, तब विपक्ष गाली-गलौज और असंसदीय आचरण पर उतर आता है। तृणमूल कांग्रेस को इस अशोभनीय टिप्पणी के लिए पूरे देश से तत्काल माफी मांगनी चाहिए।

प्रत्येक भारतीय का अपमान है

सीएम धामी ने एक्स पर लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी न केवल उनकी दूषित मानसिकता को उजागर करती है, बल्कि यह टीएमसी के राजनीतिक कुसंस्कारों का जीवंत उदाहरण भी है। जब राजनीति में तर्क और विचार समाप्त हो जाते हैं, तब विपक्ष गाली-गलौज और असंसदीय आचरण पर उतर आता है। देश के गृहमंत्री का अपमान प्रत्येक भारतीय का अपमान है। तृणमूल कांग्रेस की सांसद को इस अभद्रता के लिए संपूर्ण देश से क्षमा मांगनी चाहिए।

बता दें कि सांसद महुआ मोइत्रा से पत्रकारों ने राज्य में अवैध घुसपैठ को लेकर सवाल किया था। जिसका जवाब देते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा था कि अगर भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है। अगर दूसरे देश के लोग रोजाना सौ, हजार और लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीनें छीन रहे हैं, तो पहले आपको अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए। अगर गृह मंत्री और गृह मंत्रालय भारत की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते और प्रधानमंत्री खुद बोल रहे हैं बाहर से आकर लोग हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours