खबर रफ़्तार, लखनऊ. भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) लखनऊ पहुंच गए हैं. अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद वे पहली बार अपने शहर पहुंचे हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शॉल पहनाकर और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इतना ही नहीं एस्ट्रोनॉट बनकर पहुंचे स्कूली बच्चों ने भी शुभांशु का स्वागत किया. इस दौरान उनके माता पिता भी मौजूद रहे.
शुभांशु शुक्ला को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने रिसीव किया. शुभांशु का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर हजारों लोगों तिरंगा लेकर पहुंचे थे. ढोल-नगाड़ों और भारत माता के जयकारों से एयरपोर्ट गूंज उठा. एयरपोर्ट से शुभांशु जीप पर सवार हुए. यहां से वे सीधे सिटी मॉन्टेसरी स्कूल पहुंचेंगे. शुभांशु शुक्ला ने सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से ही पढ़ाई की है. स्कूल पहुंचने के रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा. दोपहर में शुभांशु सीएम योगी से भी मिलेंगे. स्कूल से वे लोकभवन पहुंचेंगे, जहां यूपी सरकार ने उनके सम्मान में कार्यक्रम रखा है.
बता दें कि शुभांशु शुक्ला, एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ और 26 जून को आईएसएस पर पहुंचा. वे 15 जुलाई को पृथ्वी पर वापस लौटे. बीते शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक विमान में बैठे हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. उन्होंने लिखा, ‘भारत वापस आने के लिए विमान में बैठते ही मेरे दिल में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं.’
उन्होंने आगे लिखा था कि ‘मुझे उन शानदार लोगों को पीछे छोड़कर जाने का दुख है जो इस मिशन के दौरान पिछले एक साल से मेरे दोस्त और परिवार थे. मैं मिशन के बाद पहली बार अपने सभी दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने को लेकर भी उत्साहित हूं. मुझे लगता है जिंदगी यही है – सब कुछ एक साथ.’
+ There are no comments
Add yours