खबर रफ़्तार, चंडीगढ़. पंजाब यूनिवर्सिटी और शहर के 11 कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव 3 सितंबर 2025 को आयोजित किए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया 27 अगस्त को होगी। यह जानकारी डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर अमित चौहान ने पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र केंद्र में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
इस बार पीयू कैंपस में कार रैली पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, बिना स्टिकर वाले वाहनों को कैंपस में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता लागू कर दी है, जिसके तहत कैंपस में किसी भी प्रकार के प्रदर्शन की मनाही होगी।
चुनाव कार्यक्रम :
27 अगस्त 2025
नामांकन प्रक्रिया सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक।
नामांकन पत्रों की जांच सुबह 10:35 बजे।
प्रारंभिक उम्मीदवार सूची दोपहर 12:00 बजे संबंधित विभागों में प्रदर्शित।
आपत्तियां दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक दर्ज की जा सकेंगी।
28 अगस्त 2025
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची सुबह 10:00 बजे जारी।
नामांकन वापसी सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 बजे तक।
-अंतिम उम्मीदवार सूची दोपहर 2:30 बजे जारी।
+ There are no comments
Add yours