
खबर रफ़्तार, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नैनी इलाके में शनिवार को पांचवी कक्षा के छात्र का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने बताया कि महेवा पूरब पट्टी के नई बस्ती में शरद (11) का शव शनिवार सुबह गांव के पास स्थित विद्यापीठ इंटर कालेज की खाली जमीन पर झाड़ी में पड़ा मिला। बच्चे की शरीर पर चोट के गंभीर निशान भी थे। आशंका जताई जा रही है, कि पहले उसे मारा पीटा गया और फिर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई है।

आसपास के लोगों को सुबह जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारियों के साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। बच्चे के परिवार वालो ने अभी किसी पर शक नहीं जताया है। पुलिस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देख रही है। साथ ही कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। बच्चे के पिता मोहन लाल भारतीय मार्बल टाइल्स लगाने के मिस्त्री हैं। शरद भारतीय शुक्रवार की शाम संदिग्ध अवस्था में वह गायब हो गया था।
परिवार वाले उसे रात भर खोजते रहे, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। जब वो नही मिला तो उसके पिता ने देर रात 12 बजे नैनी थाने में पहुंचकर तहरीर दी। शनिवार सुबह करीब नौ बजे लोगों ने शरद का शव को झाड़ी में पड़ा देखा। इंस्पेक्टर नैनी बृजकिशोर गौतम ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि उसे गला दबाकर मारा गया या फिर कोई और कारण बच्चे की हत्या की गई है।

+ There are no comments
Add yours