खबर रफ़्तार, फिरोजाबाद: हादसे के बाद बाइकों में आग लगने से मोपेट सवार मुन्नालाल पूरी तरह जल गया, जबकि उसका बेटा आशु आंशिक रूप से जला है, तथा मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रूपसपुर पुलिया के पास दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिल में आग लग गई। हादसे में एक सवार की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।