खबर रफ़्तार, रायबरेली: मिल एरिया थाना क्षेत्र में रोडवेज़ बस की सड़क किनारे खड़े डम्पर से टक्कर होने से चालक की मौत हो गई। वही आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना मिल एरिया थाना इलाके के रतापुर चौराहे के पास रविवार सुबह हुई है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज से चलकर लखनऊ जा रही रोडवेज़ बस अचानक सड़क किनारे खडे डम्पर से टकरा गई। आसपास के लोगों ने तेज़ धमाके जैसी आवाज़ सुनी तब दुर्घटना का पता चला। तुरंत ही लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बस के पास पहुँच कर उस पर सवार लोगों का रेसक्यू शुरू कर दिया। बस पर सवार लगभग आधा दर्जन यात्रियों और ड्राइवर को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया।
जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने रोडवेज बस के चालक प्रयागराज निवासी 54 वर्षीय ड्राइवर अंजनी कुमार शुक्ला को मृत घोषित कर दिया। ईएमओ अनुराग शुक्ला ने बताया कि चालक के मौत की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घायलों का प्राथमिक उपचार कर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।
+ There are no comments
Add yours