खबर रफ़्तार, बंगलूरू: लोकायुक्त की टीम ने हासन, चिक्काबल्लापुर, चित्रदुर्ग और बंगलूरू में पांच अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर उनकी संपत्ति की जांच शुरू की। आरोप है कि उन्होंने अपनी आय से कई गुना ज्यादा अवैध संपत्ति जमा की है।
कर्नाटक लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को पांच सरकारी अधिकारियों के खिलाफ संपत्ति जांच के लिए कई जगह छापेमारी की। इन अधिकारियों पर अपनी कमाई से बहुत ज्यादा और गैरकानूनी तरीके से संपत्ति जमा करने का आरोप है। टीम ने छापे हासन, चिक्काबल्लापुर, चित्रदुर्ग और बंगलूरू के अलग-अलग इलाकों में मारे।
किन-किन अधिकारियों के घर पर हुई छापेमारी
अब बात अगर लोकायुक्त की छापेमारी की सूची में सामिल अधिकारियों की करें तो। इसमें हासन में एनएचएआई विभाग में कार्यकारी अभियंता जयन्ना आर, चिक्काबल्लापुर के ग्रामीण पेयजल और स्वच्छता विभाग में जूनियर इंजीनियर अंजनैया मूर्ति एम, चित्रदुर्ग के हिरियूर तालुका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वेंकटेश, बंगलूरू के बीबीएमपी दशरहली उप-प्रभाग के राजस्व अधिकारी एन वेंकटेश और बंगलूरू के बीडीए मुख्यालय के वरिष्ठ सहायक बागवानी निदेशक के ओम प्रकाश का नाम शामिल है।
+ There are no comments
Add yours