
खबर रफ़्तार, सीतापुर: सीतापुर में सर्पदंश से एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। डॉक्टरी पुष्टि के बाद भी परिजनों ने एक बाबा कृपाल दास के कहने पर महिला को गोबर से भरे गड्ढे में दफन कर दिया। बाबा का दावा है कि शुक्रवार रात को खुदाई होगी और महिला जीवित निकल सकती है।
सीतापुर जिले के तम्बौर थाना क्षेत्र की चकपुरवा ग्राम पंचायत में 60 वर्षीय महिला कला वती को घर में कंडा हटाते समय सांप ने काट लिया। परिजनों ने तुरंत इलाज कराया लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
मौत की पुष्टि के बाद भी परिजनों ने हार नहीं मानी। उन्होंने बाबा कृपाल दास को फोन किया। बाबा गांव पहुंचे और बोले एक गड्ढा खोदो, गोबर से भर दो, मैं झाड़-फूंक करूंगा। अगर ऊपरवाले की मर्जी होगी तो महिला जिंदा हो जाएगी। बाबा के कहने पर परिजनों ने रात 8 बजे महिला को गोबर से भरे गड्ढे में दफन कर दिया।
+ There are no comments
Add yours