
खबर रफ़्तार, हरिद्वार: कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसपी जीआरपी की अध्यक्षता में बैठक हुई।हरिद्वार रेलवे स्टेशन, ऋषिकेश आदि स्टेशनों पर अत्यधिक संख्या में कांवड़ यात्रियों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
जीआरपी मुख्यालय रानीपुर में कांवड मेले के लिए अंतरराज्यीय समन्वय बैठक हुई। बैठक में रेलवे, आरपीएफ, मुरादाबाद, सहारनपुर जीआरपी के अधिकारियों ने शिरकत की। कांवड़ मेला क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों को दो सुपर जोन, तीन जोन और छह सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। हरिद्वार रेलवे स्टेशन, योगनगरी ऋषिकेश, रुड़की आदि स्टेशनों पर अत्यधिक संख्या में कांवड़ यात्रियों के आवागमन की संभावना है। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
+ There are no comments
Add yours